

मुंबई,20 सितंबर ( हि.स.) । ठाणे में जरीमारी पुलिस कॉलोनी में हाल ही में भवन ‘ए’ का नवीनीकरण किया गया । अब पुलिस कर्मियों को नया आशियाना मिला है।इसका शुभारंभ आज विधायक संजय केलकर ने किया। चमचमाते और सुसज्जित आवास पाकर पुलिस परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, निकट भविष्य में यहाँ पुरानी चालों की जगह दो टावर बनाए जाएँगे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन चालों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए।
विधायक संजय केलकर के निरंतर प्रयासों से जरीमारी पुलिस कॉलोनी और नई पुलिस कॉलोनी के 12 भवनों की मरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत हुई और भवनों के प्रारंभिक कार्य में तेजी आई। पहले चरण में जरीमारी पुलिस कॉलोनी में भवन ‘ए’ का नवीनीकरण किया गया ।आज इस मौके पर पूर्व नगरसेवक संतोष साल्वी, नीलेश कोली, विशाल वाघ, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता वानखेड़े, कनिष्ठ अभियंता प्रसाद सांगर और पुलिस परिजन उपस्थित थे।
बताया जाता है कि यहाँ की चॉल लगभग 100 से 120 साल पुरानी है और निकट भविष्य में यहाँ दो 26 मंजिला टावर बनाने की योजना है। इससे पहले, केलकर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिस परिवारों की शिकायतों के अनुसार इन चॉलों में आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।
इस बारे में बात करते हुए, विधायक केलकर ने कहा कि मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपये और टावर की मरम्मत के लिए 7.5 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं। अब परिवारों को पुनर्निर्मित भवन में दो शयनकक्ष, एक हॉल और एक रसोईघर मिलेगा। जल्द ही अन्य भवनों की भी मरम्मत की जाएगी। नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात तैनात है। ऐसे में, मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता हूँ कि उनके परिवारों को आरामदायक और अच्छी गुणवत्ता वाले घर मिलें और मैं इन परिवारों का समर्थन करता रहूँगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
