
बांदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में रविवार को पुलिस लाइन में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था की ओर से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रक्तदान शिविर में पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। प्रतिभागियों ने मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता व सेवा-भाव का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि “रक्तदान महादान है” और किसी जरूरतमंद की जान बचाना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन स्थितियों के दौरान रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अंकित सिंह, डॉ. रचना यादव, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव, पुलिसकर्मी तथा ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
————-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह