

धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । द्वितीय भारत आरक्षित वाहिनी, सकोह के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार को बहु-विशेषज्ञता चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा, बीएमओ शाहपुर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा एवं फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा एवं एमएस, जोनल अस्पताल धर्मशाला तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. (मेजर) अवनिंदर कुमार अतिरिक्त निदेशक, टांडा मेडिकल कॉलेज ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. खुशाल शर्मा, कमांडेंट द्वितीय भारत आरक्षित वाहिनी ने की। उनके साथ उप कमांडेंट आशीष शर्मा तथा सहायक कमांडेंट तजेंदर वर्मा, रोहित मृगपुरी और मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. अभिनव अवस्थी, चिकित्सा अधिकारी द्वितीय भारत आरक्षित वाहिनी ने शिविर का संचालन किया और बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस जवानों एवं स्थानीय समुदाय को संपूर्ण स्वास्थ्य जांच सुविधाएं प्रदान करना, निवारक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करना है। शिविर में जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, कान-नाक-गला, प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा फिजियोथेरेपी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श एवं निदान सेवाएं दीं। इस अवसर पर 250 से अधिक पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
साथ ही रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्त आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने और जीवन बचाने में सहायक होगा।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अनुराधा शर्मा ने अपने संबोधन में पुलिस कर्मियों के कठिन परिस्थितियों में निरंतर कार्यरत रहने के दृष्टिगत इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता एवं महत्त्व पर बल दिया। वहीं, कमांडेंट डॉ. खुशाल शर्मा ने चिकित्सा दलों, सहयोगी संस्थानों और रक्तदाताओं के प्रयासों की सराहना की तथा इस नेक कार्य के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
