Chhattisgarh

जिलेभर के 121 निगरानी गुंडा-बदमाशों की पुलिस ने कराई परेड

रूद्री पुलिस मैदान में जिलेभर के गुंडा-बदमाश अपराध नहीं करने शपथ लेते हुए।

धमतरी, 25 जून (Udaipur Kiran) ।जिले में चाकूबाजी समेत अन्य अपराधों को कम करने पुलिस हर कोशिश कर रही है। जिलेभर के 121 निगरानी गुंडा-बदमाशों को एकत्र कर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पहले परेड कराई। फिर सख्त चेतावनी देते हुए बदमाशों को अपराध से दूर रहने शपथ दिलाई। पुलिस के इस तरह कार्रवाई से गुंडा-बदमाशों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सभी गुंडा-बदमाशों के चरित्र में सुधार लाकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने कोशिश में जुटे हुए है। वहीं वृद्ध बदमाशों को माफी बदमाश की श्रेणी में लाने वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया है।

शहर समेत गांवों में भी चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ रही है। साथ ही कई अन्य अपराध बढ़ने लगा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराध को कम करने कई अभियान चलाते हुए पूरी कोशिश में जुटी हुई है। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों, गिरोहों, गुंडा व निगरानी बदमाशों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस कड़ी में 25 जून को पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में जिले के कुल 184 पंजीबद्ध गुंडा, निगरानी एवं संदेही बदमाशों में से 121 बदमाशों की पहचान कर उनकी परेड कराई गई। सभी को अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। परेड के दौरान सभी बदमाशों से उनके वर्तमान निवास, आजीविका के साधन एवं सामाजिक आचरण के संबंध में जानकारी ली गई। बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि, गिरोह अथवा असामाजिक कार्यों में संलिप्त न हों।

सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अच्छे आचरण का परिचय दें और अपने परिवार के साथ समाज में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें।जिन व्यक्तियों की वर्तमान में आपराधिक प्रवृत्ति समाप्त हो चुकी है, जो वृद्ध हो चुके हैं तथा जिनका चरित्र स्थानीय जनता द्वारा अच्छा बताया गया है-ऐसे गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को माफी बदमाश की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी तंत्र को और सशक्त करें। आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखें और उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, निगरानी फाइल जैसी सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

परेड के दौरान एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, डीएसपी मोनिका मरावी, शैलेन्द्र पांडेय, थाना कोतवाली,रूद्री, अर्जुनी,भखारा,सिहावा, कुरूद, मगरलोड,नगरी, दुगली, चौकी करेलीबड़ी एवं चौकी बिरेझर के प्रभारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top