
फिरोजाबाद, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए कुल 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
उत्तर प्रदेश शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के लिए विगत वर्षों में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, बलवा, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, कूट रचित दस्तावेज, एनडीपीएस एक्ट आदि श्रेणी के कुल 11 अपराधियों की नई एच.एस. खोलकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में सोमवार को थाना उत्तर से 02, थाना बसई मोहम्मदपुर से 02, थाना सिरसागंज से 04, थाना लाइनपार से 02, थाना दक्षिण से 01 कुल 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिनमें अपराधी गोल्डी उर्फ बबलू (एच. एस. 05बी) की गम्भीर श्रेणी में हिस्ट्रीशीट खोलते हुए स्थायी रुप से आजीवन निगरानी की जाएगी व 10 अन्य अपराधियों इन्द्रजीत (एच.एस. बी), सुभाष (एच.एस बी), कल्याण (एच.एस.बी ), जितेन्द्र, कन्हैया, सूरज, कमल किशोर, मुकेश कुमार व बीनेश कुमार की लगातार सघन निगरानी स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर (दुराचारी) को अपनी उपस्थिति के बारे में भी स्थानीय थाने पर इतला करनी होगी। दुराचारी के किसी भी पारिवारिक सदस्य एवं उसके रिश्तेदारों से भी उसके बारे में जानकारी की जाएगी। यदि दुराचारी अपने मूल निवास में परिवर्तन करता है तो उसे नए निवास स्थान पर रहने की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी तथा अपने कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी।
इस प्रकार से जनपद में 11 अपराधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण रखने के दृष्टिगत उनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलकर नियमित रुप से निगरानी करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़