
पूर्वी चंपारण,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रक्सौल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व एसडीपीओ मनीष आनंद ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीपीओ ने सेक्टर पुलिस को चुनाव से जुड़े हर बिंदु पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी बूथों का सत्यापन गंभीरता से किया जाए।सभी थाना क्षेत्र के फरार एवं सक्रिय अपराधियों को टीम गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित करे।असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कदम उठाए। बीएलओ और मजिस्ट्रेट के साथ बूथ का संयुक्त सत्यापन हो। सभी बीएलओ, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों का संपर्क नंबर संकलित कर पूर्व में ही डायरेक्टरी तैयार कर ले। बूथों पर पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था का पूरा डाटा संकलित कर ले। आपराधिक गतिविधि से जुड़े व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मोतिहारी प्रशिक्षण प्रभारी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, पलनवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष भरत कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष उतम कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी समेत पूजा कुमारी, अंशुली आर्य, अनीता कुमारी और सोनालाल साह मौजूद थे। बैठक में चुनाव से संबंधित तैयारी को अंतिम रूप देने पर बल दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
