Uttrakhand

कांवड़ मेले का अंतिम चरण शुरू, पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे

ड्रोन से लिया गया चित्र

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावणी कांवड़ मेला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। नगर में चारों ओर कांवड़ियों का ज्वार भाटा उमड़ा पड़ा है। लहरों की तरह लाखों कांवड़िये नगर की प्रत्येक सड़क गलियों-कूचों में उमड़ पड़े हैं। पुलिस प्रशासन प्रचंड लहरों की तरह आ रहे कांवड़ियों को संभालने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। देहरादून व हरिद्वार के सभी वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं।

आज सवेरे आईजी ला एंड ऑर्डर निलेश भरणे व्यवस्थाओं का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। वह मेले के समापन तक यही डेरा डाले रहेंगे। उन्होंने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से फीडबैक लिया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे रहने को कहा।

आज से डाक कांवड़ का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्किंग जिन में पतंदीप, रोड़ीबेल वाला, बैरागी कैंप, नीलधारा, भूपत वाला, ऋषिकुल, आर्य इंटर कॉलेज, भल्ला कॉलेज तथा अन्य पार्किंग डाक कांवड़ियों के वाहनों से पूरी तरह पैक हो चुकी हैं। जिसके चलते कांवड़िये अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति बन रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी वाहन सड़कों पर पार्क नहीं होना चाहिए। वाहनों को लगातार बाहर निकालने का कार्य किया जाता रहना चाहिए। इस समय हर की पौड़ी जाने आने के सभी मार्गों पर भारी भीड़ हो गई है, जिससे पैदल चलना भी संभव नहीं हो पा रहा है। प्रशासन अपनी पूरी शक्ति लगाकर भीड़ को संभालने के साथ-साथ कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top