Haryana

गुरुग्राम: ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, चार हत्याराेपी काबू

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में युवक का सिर काटकर हत्या करने के आरोपी।

-समीर ने लव मैरिज की थी, इस रंजिश में साले ने साथियों के मिलकर काट डाला गला

गुरुग्राम, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां 25 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी है। युवक का अपहरण करके घर में बंधक बना कर वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक की हत्या उसके साले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इसलिए की थी, क्योंकि उसने उसकी बहन से भगाकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू भी घटनास्थल से बरामद किया गया है।

पुलिस थाना शहर सोहना की पुलिस टीम द्वारा इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान महेश (उम्र 35 वर्ष) निवासी गांव खोरी कलां, जिला नूंह, रामसदन उर्फ विक्की (उम्र 38 वर्ष) निवासी न्यू बाजार जिला मऊ (उत्तर-प्रदेश), लीला देवी (उम्र 38 वर्ष) निवासी न्यू बाजार जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) व अलीम खान निवासी गांव शहडोल, जिला तिजारा (राजस्थान) के रूप में की गई है। आरोपी महेश को गुरुग्राम से व आरोपी अलीम खान, लीला देवी व रामसदन को भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लीला देवी व रामसदन दोनों पति पत्नी हैं। सोनू नाम का व्यक्ति उनके घर पर पिछले तीन साल से किराए पर रह रहा था। समीर (मृतक) ने सोनू की बहन को भगा कर शादी कर ली थी। जिसकी रंजिश के चलते सोनू ने लीला देवी रामसदन, अलीम खान के साथ मिलकर मृतक समीर का अपहरण करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

बता दें कि छह जुलाई 2025 को पुलिस थाना शहर सोहना जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम को अंसल सोहना रोड की तरफ जाने वाली सडक़ पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव का गला कटा हुआ है। तमाम औपचारिकताओं के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस थाना शहर सोहना की पुलिस ने मृतक की पहचान करने के विभिन्न प्रयास किए। आखिरकार मृतक की पहचान समीर (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव कटघरा शंकर जिला मऊ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में और गहनता से जुट गई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top