Haryana

सोनीपत: फसली सीजन में मंडी सुरक्षा हेतु पुलिस-व्यापारी बैठक संपन्न

सोनीपत: अनाज मंडी व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

सोनीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ की अध्यक्षता में बुधवार

को अनाज मंडी व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। बैठक का उद्देश्य

फसली सीजन में मंडी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, यातायात व पार्किंग

प्रणाली को सुव्यवस्थित बनाना तथा चोरी-ठगी जैसी वारदातों की रोकथाम करना रहा।

एसीपी

धनखड़ ने व्यापारियों से अपील की कि मंडी परिसर में वाहनों को नियमानुसार खड़ा करें

और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा

कि सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, अतः उनकी नियमित जांच व रखरखाव अनिवार्य

रूप से किया जाए ताकि किसी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके। व्यापारियों ने मंडी से

जुड़ी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया। एसीपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस-प्रशासन उनकी

सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन और पुलिस

के साथ सहयोग से ही मंडी में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है।

बैठक

में ट्रैफिक शहर प्रभारी निरीक्षक देशराज, मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधि और अनेक व्यापारी

मौजूद रहे। एसीपी धनखड़ ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों के आपसी संवाद व सहयोग से सुरक्षा

व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top