Bihar

65वीं वाहिनी शहींदों के सम्मान में मनाया पुलिस स्मृति दिवस

Ssb
Ssb1

बगहा ,21अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के प्रांगण में शहींदों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें विगत वर्ष के दौरान 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

इस कार्यक्रम में नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के साथ ही कोजाराम लोमरोड़ द्वितीय कमान अधिकारी,नीलकांत, उप कमांडेंट तथा समस्त बल कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजली दी।वीर शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा शोक शस्त्र परेड कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65वीं वाहिनी एसएसबी ने समस्त वाहिनी कार्मिकों को संबोधित करते हुए पुलिस स्मृति दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला । बताया कि आज के दिन ही वर्ष 1959 में भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख मे हॉट स्प्रिंग मे सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था । जब बल के 21 जवानो का गश्ती दल हॉट स्प्रिंग मे गश्त कर रहा था,तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती दल पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया,तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुक़ाबला किया जिसमें मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणो का बलिदान दिया । उन्ही बहादुर जवानो की याद में ये खास दिन मनाना शुरू किया गया।

नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65वीं वाहिनी ने इस विशेष अवसर पर सभी जवानों से कहा कि एक ईमानदार,निष्ठावान तथा समर्पित पुलिस कर्मी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़े तो अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटता।देश के वीर पुलिस जवानों का यही जज्बा देश के प्रति सेवा के उनके उच्च दर्जे की समर्पण भावना को दर्शाता है ।साथ ही उन्होंने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए,अमर वीरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top