
जोधपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जोधपुर के पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों की अगुवाई पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने की।
इस अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में हवाई फायर कर सशस्त्र सलामी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त शाहीन सी और विनीत कुमार बंसल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विशेष रूप से आयोजित परेड में जवानों ने अनुशासन और सम्मान का परिचय देते हुए शहीदों को नमन किया।
शहीद ताराचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने भी शिरकत की और अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी। आयोजन में सभी एडीसीपी, एसीपी, थानाधिकारी, और पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कर्तव्य, शौर्य और बलिदान के प्रतीक उन वीर शहीदों को समर्पित रहा, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।
(Udaipur Kiran) / सतीश