Uttrakhand

पुलिस ने चौपाल में किया युवाओं को जागरूक

हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के संयुक्त अभियान के तहत ग्राम भिक्कमपुर क्षेत्र में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर ठगी और यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक करना रहा।

चौपाल का नेतृत्व भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “नशा किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि जीवन और परिवार दोनों को बर्बाद कर देता है। आजकल कई युवा नशे को शान और पार्टियों का हिस्सा मानते हैं, जबकि यही आदत उन्हें अपराध और बर्बादी की राह पर ले जाती है।

पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे समय रहते अपने बच्चों को नशे की लत से बचाएं। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। चौहान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कॉल करता है या संदिग्ध लिंक भेजता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले हादसों पर भी जागरूकता फैलाते हुए चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर कई जानें बचाई जा सकती हैं।

चौपाल में शामिल ग्राम प्रधान अशोक चौधरी, रामपाल सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राजेश कुमार, अंकित कुमार और संजय कुमार सहित कई ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top