Haryana

सोनीपत: साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

सोनीपत:छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक के दौरान  का समूह चित्र

सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार व

टीम ने जैन विद्या मंदिर स्कूल में छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक

किया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया। निरीक्षक

बसंत कुमार ने बताया कि आज के डिजिटल दौर में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को

ठग रहे हैं। इससे बचने का सबसे बड़ा हथियार सतर्कता और जागरूकता है। उन्होंने कहा कि

संचार साथी व टेफको पोर्टल पर अपने नाम से जारी सिम की जांच की जा सकती है। यदि कोई

सिम स्वयं ने जारी नहीं करवाई हो तो उस पर रिपोर्ट कर उसे बंद कराया जा सकता है।

उन्होंने

छात्राओं को इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन वॉलेट और यूपीआई से जुड़े ठगी के तरीकों के साथ-साथ

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट, व्हाट्सएप

हैकिंग और सोशल मीडिया हनी ट्रैप जैसे मामलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि

किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर

शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

सावधान

रहने के मुख्य सूत्र बताए गए अनजान कॉल और लिंक पर क्लिक न करें। गूगल पर कस्टमर केयर

नंबर खोजने से पहले जांच लें। सोशल मीडिया पर अजनबी लोगों से दोस्ती या पैसे मांगने

वालों से सावधान रहें। ऑनलाइन लोन देने वाले फर्जी ऐप्स से बचें। कार्यक्रम

के अंत में छात्राओं और विद्यालय प्रबंधन ने साइबर थाना टीम का आभार जताते हुए ऐसे

अभियानों को समय-समय पर चलाने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top