
शहर में 10 नाके और 9 पेट्रोलिंग रूट पर पुलिस टीमें तैनातहिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस ने आने वाले त्योहारी समय को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर 10 नाके व 9 प्रेट्रोलिंग रूट लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने साेमवार काे बताया कि शहर सबसे व्यस्त राजगुरु मार्केट और जिले में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। पुलिस प्रबंध का मुख्य उद्देश्य आमजन के जान मॉल की रक्षा करना, धार्मिक सद्भावना और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना है। त्योहारी समय में आमजन बाजारों में खरीददारी करते है और बाजारों में काफी भीड़ रहती है। कुछ असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाने को फिराक में रहते है। इस त्योहारी समय पर मुख्य बाजारों में भीड़ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बाजार के मुख्य मार्गो पर 10 पुलिस के नाके गुलाब सिंह चोक, गांधी चोक, तेलियान पुल चौक, मदन कुल्फी कट, पारिजात चौक, पड़ाव चौक, नागोरी गेट, राम चाट भंडार के सामने, सिटी थाना पार्किंग और श्रवण चप्पल स्टोर के सामने टी प्वाइंट पर लगाए गए, जहां से मार्केट में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इसके साथ ही आमजन की सुरक्षा के लिए मार्केट में 9 पुलिस पेट्रोलिंग के रूट बनाए गए है जिन पर पुलिस की पैदल गश्त पार्टियों की भी नियुक्ति की गई ह, जो मार्केट में गस्त के साथ असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।प्रबंधों के तहत मार्केट में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा। मार्केट में खरीददारी करने आने वाले नागरिकों के साथ दुकानदारों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग के लिए के लिए ग्रोवर मार्केट, रैड स्कवेयर मार्किट, ग्रीन स्कवेयर मार्केट और नजदीक थाना शहर के सामने के स्थान को चिन्हित किया गया है। मार्केट में आने वाले नागरिक और दुकानदार इन जगहों पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। सभी नाकों और पेट्रोलिंग पार्टियां कल 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से प्रभावी रहेंगे। सिविल अस्पताल से लेकर जिंदल चौक तक सड़क पर कोई भी दुपहिया, चोपहिया और भारी वाहन न करें खड़ापुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि त्योहारी समय में सिविल अस्पताल से लेकर जिंदल चौक तक सड़क पर कोई भी दुपहिया, चोपहिया और भारी वाहन पार्क न करें, अन्यथा उन्हें खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी यातायात को निर्देश दिए गए है कि वाहनों को लेन सिस्टम से चलाएं। आमजन भी अपने वाहनों को सही ढंग से निश्चित की गई पार्किंग में पार्क करें और त्योहारी समय में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
