Haryana

हिसार : ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने किए 1080 चालान

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन

चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक भी कियाहिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 1018 वाहन चालकों के चालान किए गए।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने पिछले 15 दिन में ब्लैक फिल्म/ट्रिपल राइडिंग के 298 चालान किए है। ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का प्रयोग अपराधियों द्वारा पहचान छिपाने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। इसके कारण न केवल सुरक्षा एजेंसियों को कठिनाई होती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी रिस्क बढ़ जाता है क्योंकि अंदर बैठे व्यक्ति स्पष्ट दिखाई नहीं देते। साथ हिसार पुलिस ने वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना कानूनन अपराध है। इससे न केवल आम जनता में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है बल्कि कई बार झगड़े और अव्यवस्था की स्थिति भी बनती है। इस दौरान ऐसे 128 व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।इसके साथ ही पुलिस ने 70 चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई कर चालान किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। यह न केवल चालक के जीवन के लिए खतरा है बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान को भी जोखिम में डालता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बुलेट मोटरसाइकिल में साइलेंसर हटाकर पटाखे जैसी तेज़ आवाज निकालना ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ लोगों में दहशत और असुविधा पैदा करता है। कई बार इस तरह की हरकतें सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनती हैं। इस सप्ताह ऐसे 37 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने इस सप्ताह में लेन चेंज से सम्बंधित नियम की अवहेलना पर 85 वाहन चालकों के चालान किए है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस रॉन्ग पार्किंग, ओवर स्पीड आदि नियमों की अवहेलना पर पोस्टल चालान भी करती है। पुलिस इन इस अवधि में 400 पोस्टल चालान किए है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया है। उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top