
रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रांची में गुरुवार की रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर रांची जिले के सभी थानाक्षेत्र में थानाप्रभारी और डीएसपी की ओर से अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले कई युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया तो कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया कि अगली बार इस तरह का अड्डेबाजी करने पर जेल भेज दिया जाएगा।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे। अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की ओर से बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है। साथ ही सभी थानाक्षेत्र में वाहनों की भी जांच की गयी और ब्रेथ एनालाइजर से वाहनों चालकों की जांच की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
