West Bengal

कल्याणी एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ शुरू की मुहिम

तेज वाहन चालकों के लिए बैरकपुर कमिश्नर द्वारा की जाएगी सख्त कार्रवाई

बैरकपुर ,17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सड़क सुरक्षा को महत्व देते हुए कल्याणी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। अब इस महत्वपूर्ण मार्ग पर प्रशासन द्वारा तय गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह एक्सप्रेसवे कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले पांच ट्रैफिक गार्डों की निगरानी में है, जिन्हें अत्याधुनिक स्पीड लेज़र गन उपलब्ध कराई गई है। इन उपकरणों की मदद से वाहनों की रफ्तार पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कमिश्नरेट क्षेत्र में जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, उनमें एक बड़ा हिस्सा इसी एक्सप्रेसवे पर घटित होता है। इसी वजह से इस मार्ग को विशेष निगरानी में लिया गया है, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या को कम से कम किया जा सके।

कमिश्नरेट ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, गति सीमा में वाहन चलाएं और अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पुलिस का यह सख्त रुख आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और जो भी इस नियम को तोड़ेगा उसके प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top