Jharkhand

दुकान के पास से जेवर का थैला ले उडे अपराधी, जांच में जूटी पुलिस

cctv

लातेहार, 17 जून (Udaipur Kiran) । जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित एक जेवर व्यवसायी के लाखों रुपए के गहने मंगलवार को चोरी हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पलामू के बकोरिया गांव निवासी जेवर व्यवसायी रामेश्वर सोनी मनिका प्रखंड मुख्यालय में जेवर के दुकान चलाते हैं। रामेश्वर सोनी प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी महंगे जेवर को एक झोला में रखकर मोटरसाइकिल से अपने दुकान आए थे। जेवर से भरा झोला मोटरसाइकिल में ही टंगा हुआ था।

दुकानदार दुकान के पास मोटरसाइकिल लगाकर दुकान का ताला खोलने लगे । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी आए और पलक झपकते ही जेवर रखा हुआ झोला लेकर फरार हो गए। रामेश्वर सोनी जब दुकान का केंद्र खोलकर वापस मुड़े तो देखा कि उनका जेवर का झोला गायब है।

इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आए और आराम से झोला उठाकर वहां से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिक की दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

इधर, दुकानदार रामेश्वर सोनी ने बताया कि वह प्रतिदिन दुकान बंद करने के बाद जेवर लेकर वापस घर चले जाते हैं। सुबह जब दुकान खोलने आते हैं तो अपने साथ ही जेवर भी लेकर आते हैं। ले‍किन अपराधियों ने उनके लगभग सात लाख 50 हजार रुपए के जेवर की चोरी कर ली।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top