Uttar Pradesh

मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस रही सतर्क, ड्रोन से होती रही निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गस्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी
करबला में तजिए सुपुर्देखाक करते ड्रोन से ली गई तस्वीर
पुलिस ड्रोन से की जा रही निगरानी

जौनपुर,06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में रविवार को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण की निगरानी में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

जिले में मोहर्रम पर्व को लेकर जौनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं। प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति से त्वरित रूप से निपटा जा सके।विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई सुरक्षा व्यवस्था इस तरह रही।शाहगंज क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कस्बे में पैदल गश्त के साथ ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी रखी जा रही है।मड़ियाहूं क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जुलूस मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा ड्रोन से भी भीड़ पर नज़र रखी जा रही है।

कोतवाली नगर क्षेत्र क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह की निगरानी में सदर इमामबाड़ा सहित प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव स्वयं मौके पर रहकर स्थिति का जायज़ा लेते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे। बक्शा क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा की अगुवाई में सदर इमामबाड़ा उत्तरी पट्टी रन्नो में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। ड्रोन कैमरे के जरिए संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अफवाह, आपत्तिजनक गतिविधि या शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पूरे जिले में पुलिस बल लगातार भ्रमणशील रहा पुलिस द्वारा दिखाए गए अनुशासन, तत्परता और तकनीकी निगरानी के चलते जनपद में मोहर्रम का पर्व पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top