धर्मशाला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में सामने आए शादी के नाम पर ठगी मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले में अब तक गिरफ्तार पांच आरोपियों के खातों व कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि शादी के नाम पर गिरोह के सदस्यों ने कितनी राशि ठगी है तथा कहां-कहां ट्रांसफर की गई है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान भी कई अइम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं गिरोह से जुड़े कुछ अन्य लोगों को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ होने की बात भी सूत्र कह रहे हैं। ऐसे में इस गिरोह के भंडाफोड़ होने के साथ ठगी के कई अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
उधर, इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस गिरोह के सदस्यों की कॉल डिटेल के अलावा इनके बैंक खातों को भी खंगाल रही है ताकि ठगी के शिकार लोगों तथा ठगी की रकम का आंकड़ा सामने आ सके। उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है ताकि कोई भी आरोपी बच न सके।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया