
हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले में कांवड़ियों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पंचकों के बाद भी कांवड़ियों का जल लेने के लिए आना और जल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने का सिलसिला जारी है। भीषण गर्मी के बाद भी कांवड़ियों की आस्था, भक्ति में कोई कमी नहीं है।
कावड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न करने में जहां पुलिस अपनी ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं तो वही दूसरी ओर शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर अपना धर्म निभा रही है। पुलिस की ओर से आज विभिन्न स्थानों पर जल लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे कांवड़ियों को फल, शीतल पेय और पानी वितरित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
