CRIME

युवक की सिर कुचलकर हत्या, खेत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी देते एसपी सिटी
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

झांसी, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा में 25 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर हत्या कर लाश को खेत की झाड़ीयों में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। रविवार की दोपहर बाद गांव वालों ने खेत में लाश पड़ी देखी तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

रविवार की दोपहर बाद ग्राम सफा में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। चेहरे को प्रथम दृष्टया कूचकर बिगाड़ा जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक कहां का है, कौन है, हत्या किसने की जैसे अनगिनत सवाल पुलिस को परेशान करते रहे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय के अलावा एसपी सिटी व सीओ सदर समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये। बबीना पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन कोई भी व्यक्ति शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल भेज दिया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर बाद जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top