Madhya Pradesh

जबलपुर : हिनोतिया में संदिग्धों पर एक्शन, नोटिस जारी होने के साथ पुलिस जांच प्रारंभ

हिनोतिया में संदिग्धों के रहने की खबर पर हुआ एक्शन, नोटिस जारी होने के साथ पुलिस जांच प्रारंभ

जबलपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में विगत दिवस बरेला थाना अंतर्गत हिनोतिया पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले संदिग्धों की खबर हिंदुस्तान समाचार में प्रकाशित होने का प्रभावी असर हुआ है। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है, एवं संबंधित तहसीलदार ने नोटिस जारी कर दिए हैं, वहीं पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। सोमवार को बजरंग दल ने उनको हटाने के लिए थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया है।

प्रकाशित खबर के बाद जबलपुर में स्थित संवेदनशीलता के चलते जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी के अनुसार बरेला के हिनोतिया क्षेत्र में संदिग्धों के शासकीय जमीन पर कब्जे की खबर मिली है। इसके अलावा बजरंग दल द्वारा दी गयी शिकायत पर जांच की जा रही है। पुलिस के संज्ञान के अलावा सम्बंधित तहसीलदार द्वारा कब्जेदारों को नोटिस जारी किया गया है। कब्जेदारों की वास्तविकता की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय जागरूक नागरिक अगर सक्रिय ना होते तो इस बार भी वोटर लिस्ट में उनका नाम जुड़ गया था। लोगों की आपत्ति के बाद सरपंच ने उनके नाम कटवा दिए। लेकिन काटे गए उन नाम में स्पष्ट दिख रहा है कि यह लोग अपने को जो बता रहे हैं उससे हटके वोटर लिस्ट में नाम इनकी वास्तविकता बता रहे हैं। यह बात जब हमारी टीम तक पहुंची तो सरपंच ने स्पष्ट कहा की नाम मैंने कटवा दिए हैं अब किसी प्रकार की चर्चा न फैलाई जाए।

इस मामले में जन प्रतिनिधियों की चुप्पी भी संदेहास्पद है। जागरूक नागरिक सुभाष विश्वकर्मा व अन्य का कहना है कि बात यदि राष्ट्र की आती है तो उन सारे लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए जो इसमें शामिल हों।

वही बात क्षेत्रीय थाने की आती है तो उनकी संलिप्त से भी इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में संदिग्ध लोग रह रहे हैं और पुलिस को जानकारी नहीं ऐसा हो नहीं सकता। हद तो तब हो गई जब लोगों ने दी शिकायत के बाद भी पिछले तीन माह से कार्रवाई न कर लीपा पोती कर दी गई, जबकि केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए एसआईआर अभियान को गहराई से लागू करने की आवश्यकता है, जिससे मतदाता शुद्धिकरण होने के साथ देश में रह रहे घुसपैठियों को आसानी से पहचाना जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक