Haryana

दिल्ली धमाके में पुलिस ने खंगाली रोहतक की जनता कालोनी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने रोहतक की डॉक्टर काे हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

रोहतक, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए बलास्ट के बाद सक्रिय सुरक्षा एजेंसिया लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीआईडी व सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम ने रविवार को शहर की जनता कालोनी में जांच पड़ताल की और कुछ जानकारी जुटाई। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा रोहतक की रहने वाली एक महिला डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रोहतक पुलिस को इस बारे में इनपुट भेजकर जानकारी मांगी थी। शनिवार शाम सीआईडी व पुलिस की टीम शहर की जनता कालोनी में रहने वाली एक महिला डॉक्टर के घर पर पहुंची।

मामला रोहतक पुलिस के संज्ञान में आने पर सीआईडी भी अलर्ट मोड़ पर आ गई और जनता कालोनी पहुंची और जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि महिला डॉक्टर 2023 में जनता कालोनी में रहती थी और इस वक्त वह जम्मू के अनंतनाग में जनरल मेडिसन की स्टूडेंट है और जांच के दौरान उसका कनेक्शन सामने आया था, जिसपर जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, इतना ही बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुछ जानकारी मांगी थी, जिसपर कारवाई की गई है।

—–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल