Uttrakhand

राह भटके तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

परिजनों की सुपुर्दगी में बच्चे

हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राह भटके दिल्ली के तीन नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों से सकुशल मिलाया। परिजनों से बच्चों के मिलने पर खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को गश्त के दौरान पुलिस को तीन नाबालिग बच्चे सहमे और डरते हुए भटकते दिखाई दिए। बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच थी और वे बाहर से आए प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने उन्हें संरक्षण में लेकर पहले खाना-पीना खिलाया और फिर शालीनता से पूछताछ की। लेकिन बच्चों के पास अपने परिजनों या परिचितों के कोई संपर्क नंबर नहीं मिले, जिस कारण परिजनों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

इसके बावजूद पुलिस ने अथक प्रयास कर बच्चों के पते की जानकारी जुटाई और उनके परिवार से संपर्क स्थापित किया। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत लक्सर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों में से दो सगे भाई हैं और तीसरा उनका दोस्त है। ये बच्चे 18 अगस्त को दिल्ली से निकले थे और रास्ता भटककर लक्सर पहुंच गए। तीनों नाबालिगों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top