
हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुल जटवाड़ा के आसपास पांच वर्षीय प्रिंस पुत्र सुनील निवासी शिव कॉलोनी, थाना सदर, जिला कसाल, हरियाणा भीड़ के बीच अपने पिता से बिछड़ गया। बच्चे को स्थानीय लोगों ने भटकता देख कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए बच्चे की तस्वीर जनपद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित की। साथ ही कांवड़ ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को बच्चे की जानकारी साझा कर उसके परिजनों की तलाश शुरू की गई। इसी क्रम में महिला कांस्टेबल रीता रावत, जो जटवाड़ा पुल पर ड्यूटी पर थीं, ने बच्चे के पिता सुनील से संपर्क स्थापित किया और उन्हें थाने बुलाया। पुलिस ने तस्दीक के बाद बच्चे प्रिंस को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
