Madhya Pradesh

उज्जैन में पुलिस का सघन जांच अभियान : एक ही रात में तामिल करवाए 183 वारंट

पुलिस का सघन जांच अभियान : एक ही रात में तामिल करवाए 183 वारंट

उज्जैन,14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व की तरह एक बार फिर एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अमले को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सडक़ों पर उतारा और एक ही रात में 183 वारंट तामिल करवाए। इस अभियान में 400 से अधिक पुलिसकर्मी,अधिकारी शामिल रहे। एसपी के अनुसार जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने,असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में यह विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत थाना क्षेत्रों के सभी गली,मौहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो एवं संवेदनशील तथा आपराधिक क्षेत्रों में कांबिंग गश्त की गई। रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड,सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस ने निगरानी रखी। इसीप्रकार वाहन जांच पाइंट लगाकर वाहन चालकों की जांच तथा वाहनों के दस्तावेजों की जांच भी की गई। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार इस सघन चेकिंग एवं कॉम्बिंग गश्त अभियान से जिले में अपराधियों में भय का वातावरण बना तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास प्राप्त हुआ। भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

एसपी के अनुसार थानावार की गई कार्रवाई के परिणाम इसप्रकार रहे-

* स्थायी वारंट तामील- 72

* गिरफ्तारी वारंट तामील- 111

* लूट के आरोपियों की जांच- 6

* संपत्ति संबंधी चेक- 83

* धारा 185 एमवी एक्ट- 2

* जिला बदर आरोपी गिरफ्तार- 2

* थाना उन्हेल एवं थाना महाकाल से 1-1

* कुल वारंट तामील स्थायी गिरफ्तारी- 183

श्री शर्मा ने बताया कि थाना स्तर पर उल्लेखनीय कार्यवाही हुई,जो इसप्रकार है-

* थाना इंगोरिया में 4 स्थायी वारंट, 1 गिरफ्तारी वारंट, 5 सेडो एरिया और 10 सम्पति संबंधी गिरफ्तार।

* थाना नागदा में 3 स्थायी वारंट, 3 गिरफ्तारी वारंट और 7 सम्पति संबंधी गिरफ्तार।

* थाना नीलगंगा में 5 स्थायी वारंट और 4 गिरफ्तारी वारंट।

* थाना महिदपुर में 2 स्थायी वारंट, 5 गिरफ्तारी वारंट और 10 सम्पति संबंधी गिरफ्तार।

* थाना चिमनगंज में 10 स्थायी वारंट और 12 गिरफ्तारी वारंट।

* थाना माधव नगर में 7 स्थायी वारंट और 5 गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार।

* थाना खाचरोद में 7 स्थायी वारंट, 5 गिरफ्तारी वारंट और पुराने चोरी प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार।

* थाना महाकाल में 7 स्थायी वारंट, 2 गिरफ्तारी वारंट और 1 जिला बदर आरोपी गिरफ्तार।

* थाना नानाखेड़ा में 8 स्थायी वारंट, 13 गिरफ्तारी वारंट और 1 आम्र्स एक्ट।

* थाना बडऩगर में 3 स्थायी वारंट।

रेंज के चार जिलों में चला अभियान

इस संबंध में रेंज के डीआईजी नवनीत भसीन से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि उज्जैन रेंज के जिलों के बाहर के आपराधिक तत्वों द्वारा जिले में अपराध घटित किए जा रहे हैं। इन पर नकेल कसने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पकड़े गए आरोपियों में देवास,रतलाम,शाजापुर और आगर मालवा के अपराधी शामिल हैं। इन चारों जिलों में उक्त कांबिंग गश्त शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की गई थी।

भसीन ने बताया कि उज्जैन रेंज के चारों जिलों में 1200 से अधिक पुलिसकर्मी,अधिकारी शामिल हुए। कुल 437 वारंट तामिल करवाए गए। इसमें उज्जैन जिला शामिल है। उन्होंने बताया कि उज्जैन के अलावा देवास जिले में 57 स्थायी वारंटी और 78 गिरफ्तारी वारंट तामिल हुए। आगर-मालवा जिले में 3 स्थायी और 12 गिरफ्तारी वारंट तामिल हुए। इसी प्रकार शाजापुर जिले में 51 स्थायी और 65 गिरफ्तारी वारंट तामिल हुए। इस प्रकार रेंज के चारों जिलों में कुल 183 स्थायी और 266 गिरफ्तारी वारंट तामिल हुए। इनकी कुल संख्या 449 है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top