CRIME

साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पुलिस इंस्पेक्टर,ठगों ने खाते से उड़ा लिए लाखों रुपये

प्रतीकात्मक फ़ोटो

रायबरेली, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक पुलिस इंस्पेक्टर ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। हैकर्स ने उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर लाखों रुपये उड़ा लिए। शुक्रवार को मामले की शिकायत इंस्पेक्टर ने पुलिस अधिकारियों से की है, जिसके बाद से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि लालगंज थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अनिल सिंह मैनपुरी जिले के निवासी हैं। शुक्रवार को उन्होंने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जो कि एपीके फाइल फार्मेट में था। फाइल के ऊपर लिखा था निमंत्रण है। इंस्पेक्टर के अनुसार इसे खोलते ही उनके खाते से 1,84,338 रुपये कट गए। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि ये पैसे लगभग एक सप्ताह के अंदर निकाले गए हैं। बैंक से सारा विवरण निकालने पर पता चला कि अलग-अलग खातों में ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं। मामले में लालगंज कोतवाली में ही एफआईआर दर्ज की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामला दर्ज किया गया है,सम्बंधित थाने और साइबर पुलिस जांच कर रही है।———

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top