Haryana

हिसार : त्योहारी सीजन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की पहल

गश्त के दौरान बातचीत करते महिला पुलिस टीम।

दुर्गा शक्ति टीम की प्रभावी पैदल गश्त जारीहिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य त्योहारी सीजन में नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं किसी भी प्रकार की अशांति, छेड़छाड़ या असामाजिक गतिविधि को रोकना है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि टीम के सदस्य बाजारों, बस अड्डों, मॉल, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगातार उपस्थित रहकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नज़र रखी जा रही है, साथ ही महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है। दुर्गा शक्ति टीम न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है बल्कि महिलाओं को आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी कर रही है। टीम नागरिकों से यह भी आग्रह कर रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्गा शक्ति टीम को विशेष रूप से इस अवधि में चौकसी बढ़ाने, नागरिकों से संवाद स्थापित करने और असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है। जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर तुरंत संपर्क करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top