Haryana

जींद में सड़क हादसों में दो की मौत, फरार चालकों की तलाश में पुलिस

जींद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जींद जिले में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। दोनों मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना जींद के गांव फरैण कलां के निकट हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

दूसरी घटना नेशनल हाइवे 152डी पर गांव भिड़ताना के निकट हुई। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव ठरी निवासी राजबीर एक ट्रक में सामान लोड कर अंबाला की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव भिड़ताना के निकट ट्रक में खराबी आने के कारण उसे साइड में खड़ा कर आगे जांच कर रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेजरफ्तार दूसरे ट्रक ने उसके ट्रक को ट्रक्कर मार दी। जिसमें टायर राजबीर के ऊपर चढ़ गया। घटना को अंजाम देकर दूसरा चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में राजबीर को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top