
नैनीताल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर की एक 16 वर्षीय किशोरी बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से घर से गायब है। किशोरी की मां ने बेटी को तलाशने के लिये मदद की गुहार लगायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय मेघा वर्मा 12वीं कक्षा की छात्रा है और अपनी मां के साथ नगर के मल्लीताल स्थित नैनी विहार में रहती है। वह अपने परिवार की छोटी बेटी है। बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। वह गत 18 अगस्त की सुबह 9 बजे घर से बाजार जाने के लिये निकली थी। तभी से वह गायब है, और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। मां दिव्या वर्मा ने काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी है। नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि पुलिस तकनीकी रिपोर्ट प्राप्त करते हुए उसकी तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
