Jammu & Kashmir

आरएस पुरा में पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी दंपति को पकड़ा

जम्मू,, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरएस पुरा थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने 51,400 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को इंडर चंद पुत्र बिशन दास निवासी बग्गा मार्ह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। इस पर थाना आरएस पुरा में एफआईआर नंबर 171/2025 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएचओ आरएस पुरा इंस्पेक्टर आर.एस. परिहार की अगुवाई में बनी विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और पुख्ता इनपुट्स के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र देश राज निवासी मंडली फगवाड़ा, जिला नवांशहर, पंजाब और उसकी पत्नी कुलजीत कौर निवासी बग्गा मार्ह, तहसील आरएस पुरा, जिला जम्मू के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

उनके खुलासे पर चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें 3 जोड़ी सोने की बालियां, 1 जोड़ी चांदी की चूड़ियां, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब (झांझर) और 1 चांदी की चेन शामिल है।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल हैं या नहीं। जम्मू पुलिस ने दोहराया कि नागरिकों की जान और संपत्ति की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top