जम्मू,, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस स्टेशन सिटी ने झपटमारी के एक मामले को जल्द सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और 59,000 रुपए की कीमत के सोने के झुमके बरामद किए। 20 अगस्त को शिकायतकर्ता रमेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके 75 वर्षीय बीमार मां से घर की बरामदे में बैठते समय सोने के झुमके झपट लिए गए।
पुलिस ने एफआईआर 53/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शक्ति देवी और टीम ने सतत निगरानी और तकनीकी सहायता के बाद आरोपी रोजर वाल्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध की पुष्टि की और चोरी का सारा माल बरामद हुआ।
जांच अभी जारी है और पुलिस ने जनता से कहा है कि बुजुर्गों और कमजोर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
