Haryana

हिसार में पुलिस ने एक सूदखोर पकड़ा, 20 प्रतिशत ब्याज पर दिया कर्ज

मारपीट करने व धमकी देने का भी आरोप, भेजा जेल

हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिविल लाइन पुलिस ने अवैध रूप से ऊंचे ब्याज पर

कर्ज देने और मारपीट करके धमकी देने के मामले में माल कॉलोनी निवासी आकाश को गिरफ्तार

किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मामले में जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि माल कॉलोनी

निवासी लव कुमार ने इस संबंध में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी

कर परिवार का पालन-पोषण करता है। इस वर्ष फरवरी में उसने सेक्टर 15 के लैबर चौक के

पास स्थित आकाश फाइनेंस कार्यालय से 30 हजार रुपये रुपये 20 प्रतिशत ब्याज पर उधार

लिए थे। आकाश ने तत्काल ही 2500 रुपये काटकर रकम दी और 400 रुपये प्रतिदिन किश्त तय

की। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अब तक 19 हजार रुपये वापस चुका चुका था, फिर भी आकाश

ने ब्याज बढ़ाकर 75 हजार रुपये की मांग की और पैसा न देने पर मारपीट व जान से मारने

की धमकी दी। साथ ही मकान अपने नाम कराने का दबाव भी बनाया। मामले की गंभीरता को देखते

हुए सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी

को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया

गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top