Jammu & Kashmir

अखनूर में सड़क दुर्घटना में पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत

जम्मू, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार को अखनूर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शांगरो डोडा निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह अखनूर के टांडा (ज़लाबी मोड़) में एक दुर्घटना में घायल हो गए। वह आकस्मिक अवकाश लेकर अपने घर से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल को पहले प्रारंभिक उपचार के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया, फिर उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया।

हालांकि इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह वर्तमान में सुंदरबनी पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

घटना का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top