CRIME

पुलिस हेड कांस्टेबल को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

पुलिस हेड कांस्टेबल को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रानोली जिला सीकर पुलिस हेड कांस्टेबल रामनिवास को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम झुंझुनूं को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के विरुद्ध पुलिस थाना रानोली में गुमशुदा महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। जिसमें आरोपित के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में पुलिस हेड कांस्टेबल रामनिवास 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। प्राप्त शिकायत पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान पुलिस हेड कांस्टेबल रामनिवास की ओर से परिवादी के भतीजे की मदद करने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग करना पाया गया। जिसके बाद एसीबी झुंझुनूं टीम के पुलिस उप अधीक्षक शब्बीर खान ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल रामनिवास को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top