CRIME

साइबर ठगों पर  पुलिस का शिकंजा: ‘पैसा डबल’ गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार

साइबर ठगों पर  पुलिस का शिकंजा: 'पैसा डबल' गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधों के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मानटाउन थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान में ‘पैसा डबल’ करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के पास से 12 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 3 चेकबुक, 2 क्यू आर मशीन और 2 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस को इनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब मिलने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि थानाधिकारी मानटाउन सुनील गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने सवाई माधोपुर की बाल मंदिर कॉलोनी में छापा मारकर इन ठगों को धर दबोचा। ये साइबर ठग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को लुभावनी योजनाओं का झांसा देते थे, जिसमें उनके पैसे कई गुना करने का लालच दिया जाता था। धोखाधड़ी के लिए वे फर्जी या किराए के सिम कार्ड और विभिन्न फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस के अनुसार, इन ठगों ने सोशल मीडिया पर लाखों ग्राहक बनाए हुए थे।

गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष मीना निवासी नींदड़दा थाना सूरवाल, हरिमोहन मीना निवासी बंधा थाना सूरवाल, युवराज सिंह मीना, सचिन मीना व बलराम सैनी निवासी मलारना चौड़ थाना मलारना डूंगर, जितेंद्र मीना निवासी झोगदा थाना सूरवाल और धर्मेन्द्र मीना निवासी अजनोटी थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है, जिससे इस बड़े साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क के अन्य पहलुओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top