Chhattisgarh

अंबिकापुर: नवरात्रि में डांडिया कार्यक्रमों को लेकर होटल व रिसॉर्ट संचालकों की बैठक, पुलिस ने दिए कड़े दिशा-निर्देश

अंबिकापुर में होटल व रिजॉर्ट संचालकों की बैठक

अंबिकापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी नवरात्रि पर्व पर सरगुजा जिले के विभिन्न होटल एवं रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले डांडिया व रास-गरबा कार्यक्रमों की सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में रव‍िवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर अंबिकापुर कोतवाली थाना में होटल और रिसॉर्ट संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में होटल पर्पल ऑर्किड, होटल ग्रैंड वसंत, सिटी इन होटल और सरगवा पैलेस रिसॉर्ट के संचालक मौजूद रहे। बैठक में आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम के दौरान साउंड सिस्टम 80 से 120 डेसिबल से अधिक न चलाया जाए। इसके साथ ही नशे के सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और आगंतुकों की एल्कोमीटर से जांच अनिवार्य होगी।

पुलिस ने होटल एवं रिसॉर्ट के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पर्याप्त गार्ड तैनात करने, कार्यक्रम में किसी भी तरह की अश्लीलता से बचने और कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य करने जैसे कड़े निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा होटल-रिसॉर्ट संचालक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top