CRIME

बाहरी जनपद से आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अल्तमश सहित एक अन्य संदिग्ध को उठाया

अमेठी कोतवाली की फोटो
ले जाती हुई पुलिस
अल्तमश और उसके साथी को गिरफ्तार कर ले जाने की फोटो

अमेठी, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अमेठी पुलिस के सहयोग से रायबरेली पुलिस की टीम ने अमेठी कस्बे के दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी इलाके से पकड़ा गया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अमेठी कोतवाली में 25 मुकदमे दर्ज हैं।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी कोतवाली के सहयोग से रायबरेली पुलिस और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ा। गिरफ्तार युवकों में एक की पहचान रायपुर फुलवारी निवासी अल्तमस के रूप में हुई है। इस अल्तमश के खिलाफ अमेठी कोतवाली में ही 25 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। जबकि उसका साथी भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है। अल्तमस रायबरेली जनपद में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित था। इसके अलावा उस पर अमेठी कोतवाली सहित जनपद के कई थानों में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पकड़े गए युवकों पर स्थानीय लोगों ने पहले भी डराने-धमकाने और मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहने की शिकायत आए दिन पुलिस से किया करते थे। फिलहाल दोनों को रायबरेली पुलिस अपने साथ लेकर गई है, जहां पूछताछ जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी