
भागलपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सबौर थाना क्षेत्र स्थित अंचल कार्यालय के पास स्थित एक बगीचे से शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
मृतका की पहचान साहिल दास की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सीमा देवी का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था और वह अक्सर घर में अकेले रहा करती थी। उसका पति बाहर दूसरे राज्य में काम करता है। उधर घटना की सूचना मिलते ही सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा ।है लेकिन जिस प्रकार से शव पेड़ से लटका हुआ मिला उसे देख कर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजन के अनुसार शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं पेड़ की ऊंचाई और फंदे के बांधने के तरीके को देखकर लोग इसे सुसाइड नहीं मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। परिजन भी मामले में साजिश की आशंका जता रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
