
अररिया 07 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
फारबिसगंज में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही भयमुक्त और निष्पक्ष अधिक से अधिक संख्या में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया।
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकला।जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरा।फ्लैग मार्च में बिहार पुलिस के अधिकारी समेत पुलिस बल और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान शामिल थे,जो कतारबद्ध होकर थाना परिसर से निकलकर पटेल चौक,स्टेशन चौक, मुख्य बाजार सदर रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
