CRIME

सिरसा: मोडिफाई साइलेंसर व प्रेशर होर्न पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

मोटरसाइकिलों से जब्त किए गए मोडिफाई साइसलेंसर व हॉर्नों पर बुलडोजर चलाती पुलिस।

सिरसा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्यौहारी सीजन से ठीक पहले जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में जब्त किए गए मोटरसाइकिलों पर अवैध रूप से लगाए गए मोडिफाई साइलेंसरों, प्रैशर हॉर्नों पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया। अकसर देखा जाता है कि शहर में युवा अपने मोटरसाइकिलों पर अवैध रूप से अत्याधिक आवाज वाले प्रैशर हार्न व साइलेंसर लगवाकर हुड़दंगबाजी करते हुए देखे जाते हैं। पुलिस ने जब्त किए गए साइलेंसरों और प्रैशर हॉर्नों को नष्ट कर संदेश दिया कि पुलिस हुड़दंगबाजोंं की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर ही दर्जनों मोटरसाइकिलों से पटाखा हॉर्न हटवाए और सभी जब्त किए गए हॉर्नों को ट्रैफिक थाना परिसर में इक्कठा कर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। एसपी ने कहा कि सिरसा पुलिस जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सडक़ पर किसी को भी कानून हाथ में लेने या सार्वजनिक शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पटाखा हॉर्न न केवल कानों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि यह ट्रैफिक अनुशासन और आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।

डॉ. मयंक गुप्ता नें कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। जो भी वाहन चालक अवैध रूप से तेज आवाज वाले हॉर्न, साइलेंसर, या प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओ के तहत चालान व वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

उप पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा ने बताया कि त्यौहारी सीजन से हले पुलिस द्वारा मोटरसाइकलों से जब्त किए गए साइलेंसरों, प्रैशर हार्नों को नष्ट करने का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि युवा भविष्य में अपने मोटरसाइकलों पर इस प्रकार की अवैध साइलेंसरों का न लगाएं। उन्होंने बताया कि युवा अपने मोटरसाइकलों पर इस प्रकार की व्यवस्था कर हुड़दंगबाजी करते हैं।

यातायात इंचार्ज शमशेर सिहं ने बताया कि युवा अपने मोटरसाइकलों पर इस प्रकार के अवैध साइलेंसर व प्रैशर हार्न लगाकर हुड़दंगबाजी करते हैं।

युवाओं की इस प्रकार की हरकतों से अन्य वाहनों पर जा रहे लोगों को असुविधा होती है। इसके अलावा वाहनों पर सवार बुजुर्ग और महिलाओं के एकदम पास हार्न या साइलेंसर बजने से उनके साथ दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top