
बिजनौर , २५ अक्टूबर (Udaipur Kiran) | एक पीड़ित परिवार ने नूरपुर पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है | नूरपुर क्षेत्र के ग्राम अलीनगर पालनी की एक महिला ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को नूरपुर पुलिस पर एक जनप्रतिनिधि के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसके घायल पुत्र के विरुद्ध रिपाेर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद एसपी अभिषक झा को प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
गांव अलीनगर पालनी निवासी मालती देवी, लक्ष्मी देवी, हर्ष कुमार, मोहित और युगल किशोर शनिवार को दोपहर करीब एक बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। यहां दीपक की मां मालती देवी ने जनसुनवाई कर रहे प्रभारी जिला मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि गांव में हुए झगड़े में अमित, पप्पन, सतपाल, प्रवेश, सोमपाल आदि ने उसके पुत्र दीपक कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करते हुए घायल दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली, जबकि घटना के छः दिन बीतने के बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी जिला मंत्री ने मौके पर ही एसपी अभिषक झा को इस प्रकरण की जांच कराकर आरोपितों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र