Uttar Pradesh

शादी का झांसा देकर सात साल तक युवती के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कालपी कोतवाली

उरई, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ सम्बन्ध बनाना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि, युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निवासी दिनेश श्रीवास्तव नामक युवक लगभग सात वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। युवती के मुताबिक, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। उसने बताया कि आरोपित की बहन और भांजी ने पहले शादी के लिए तीन लाख रुपये की मांग रखी थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह रकम बढ़ाकर पांच लाख रुपये (अतिरिक्त दो लाख) कर दी। जब उसने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया तो आरोपित पक्ष ने न केवल शादी से इनकार किया, बल्कि आरोपी युवक ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और जातिगत रूप से अपमान करते हुए कहा कि वह एक दलित लड़की से शादी नहीं करेगा।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार से सम्पर्क किया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संवेदनशील मानते हुए तुरंत कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। इस संवेदनशील मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।

पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी और तथ्यों की गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है आरोपित के खिलाफ शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top