Madhya Pradesh

शिवपुरी : नदी में पैर फिसलने से गिरी किशोरी की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू

News immage

शिवपुरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी-जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकलीझरा गांव में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया। किशोरी अपनी मां और नानी के साथ खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी, जहां पास बह रही नदी में शौच के लिए उतरने पर उसका पैर फिसल गया। तैरना नहीं आने से वह बहाव में बह गई।

शिवानी के डूबने की जानकारी परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शिवानी को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत बैराड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top