
अररिया,26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिला के बसमतिया थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला वार्ड संख्या -02 में किसी शरारती तत्व द्वारा बीती रात्रि मदरसा से तीन सौ मीटर पूरब हजरत पैगम्बर मोहम्मद के बारे में अपशब्द टिप्पणी की तख्ती लटका दी गई। जिसमें एक युवक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी थी।
मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर तख्ती पर पड़ी तो इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बसमतिया थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद बसमतिया थाना पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड वाले युवक को हिरासत में लिया।
युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना पहुंची तो पीछे से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग थाना पहुंचकर तीन घंटे तक थाना का घेराव कर आंदोलन और प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी एसपी अंजनी कुमार और फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहब को भी दी गई। मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। हजरत पैगंबर मोहम्मद पर किए गए टिप्पणी को लेकर ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि पुलिस को स्थिति को नियंत्रण करने के लिए एसएसबी जवानों का सहारा लेना पड़ा।
मामले में पुलिस ने सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनेलीपट्टी वार्ड संख्या दो निवासी गोपाल कुमार मेहता पिता स्वर्गीय भगवान मेहता को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक ने अपने को बेकसूर करार देते हुए कहा कि उन्हें फसाने के लिए किसी ने षड्यंत्र रचा है और मेरा आधार कार्ड पर अपशब्द टिप्पणी की गई है।उन्होंने अपनी लिखावट से साफ इंकार किया।
आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में पूर्व जिला पार्षद जहांगीर खान,पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव,बेला मुखिया जमशेद आलम, बबुआन के मुखिया मो.इमामुद्दीन,सरपंच प्रतिनिधि जवाहर मेहता समेत अन्य ने सकारात्मक भूमिका निभाई।
मामले को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार सहने बताया कि बेला में आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपशब्द लिखकर किसी ने सड़क के किनारे बांस की कमाची में गाड़ दिया था। जिससे एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए थे जिसे समझा बुझाकर शांत किया गया। उन्होंने मामले की गंभीरता पूर्वक जांच किए जाने की बात कही। मामले को लेकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
