
मंदसौर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाहरगढ़ के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड में एक नया एंगल सोशल मीडिया पर चचार्ओं में रहा। अभी तक महिला मित्र को लेकर जांच का बिंदु चल रहा था। परिजनों ने भी महिला मित्र को संदेही बताया, लेकिन इसी महिला मित्र को नाहरगढ़ टीआई प्रभात गौड़ पहले ही जानते थे। वारदात से पहले टीआई और संदिग्ध महिला भी कॉल पर लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। पलिस की सीडीआर मतलब कॉल डिटेल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मतलब साफ है कि टीआई भाजपा नेता की महिला मित्र को पहले ही पहचानते थे, लेकिन फिलहाल पुलिस की बात करें तो हत्यारे अभी पलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा पुलिस अन्य एंगलों पर भी जांच कर रही है। मृतक श्यामलाल के पिता दौलतराम धाकड़ का आरोप है कि महिला सना खान के उनके बेटे से अवैध संबंध थे और उसी ने सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है।
दौलतराम ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और सडकों पर उतरेंगे। श्यामलाल की पुत्री मोनिका ने भी बताया कि घटना वाले दिन ही उन्होंने महिला सना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मोनिका का कहना है कि उनके पिता के साथ महिला के संबंध संदिग्ध थे और वह हत्या में किसी न किसी रूप से शामिल है। श्यामलाल के चचेरे भाई सत्यनारायण धाकड़ ने कहा कि खान की गतिविधियां हमेशा संदेहास्पद रही हैं और वह किसी भी हद तक जा सकती है। हालांकि उनके पास कोई ठोस सबूत कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन परिवार को संदेह है कि हत्या के पीछे महिला ही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, श्यामलाल पर धारदार हथियार से गले और मुंह पर पांच वार किए गए। कमरे की दीवारों पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले मृतक की अंतिम बातचीत भी सना खान से ही हुई थी, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है।
कॉल डिटेल रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें
हत्या के बाद सामने आई कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट के अनुसार, नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गौड़ और सना खान के बीच हत्या से पहले लगातार बातचीत होती रही। यह पता नहीं चल पाया कि दोनों के बीच बार-बार क्या चर्चा होती थी, लेकिन इस लंबे संवाद ने जांच को नए मोड़ पर ला दिया है।
सीसीटीवी बंद, महिला के परिजन पहले भी आए थे धाकड़ के घर
हत्या वाले दिन गांव के मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जिससे जांच में और जटिलता आ गई है। सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले महिला सना के परिजन भी श्यामलाल के घर आए थे और उनके संबंधों पर आपत्ति जताई थी। हत्या से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में श्यामलाल और सना खान प्रेमी-प्रेमिका की तरह नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में लिखा है- जान वापस आ जाओ, मुझे अकेला छोडकर कहां चले गए। वहीं, श्यामलाल के मोबाइल से सना खान के नंबर पर लगातार बातचीत होती रही।
हर एंगल से जांच
पुलिस ने इस हत्याकांड में मादक पदार्थों के व्यापार, अवैध संबंध, आर्थिक लेनदेन और पुरानी रंजिश जैसे सभा पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मादक पदार्थों के व्यापार, मुखबिरी, अवैध संबंध, आर्थिक लेनदेन और पुरानी रंजिश जैसे सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मृतक के करीबी अर्जुन धाकड़, रामनिवास पाटीदार और बाबू धाकड़ से भी पूछताछ की गई है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, टीआई प्रभात गौड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। श्यामलाल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट की भी गहन जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
