
पुलिस क्षेत्राधिकारी माैके पर पहुंचे
बागपत, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पानी की बोतल में पेशाब भरने और पिलाने पर हंगामा हो गया। एक समुदाय विशेष के तीन बच्चों पर दूसरे समाज के दाे बच्चों को पानी की बोतल में पेशाब पिलाने का आरोप है। परिजनों ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया है। सीओ खेकड़ा द्वारा मामले को शांत कराया गया।
घटना बागपत जनपद के ढिकोली गांव की है, जहां के प्राथमिक विद्यालय में समुदाय विशेष के तीन बच्चों पर पानी की बोतल में पेशाब भरने का आरोप लगा है। इन्हीं तीन बच्चों ने दूसरे समाज के दो बच्चों को पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर पिला दिया। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पहुंचे चांदीनगर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी खेकड़ा ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। मामले को शांत कराया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों ने खुद उन तीन बच्चों को पानी की बोतल में पेशाब करते देखा था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे षडयंत्र के पीछे गांव के ही एक व्यक्ति का हाथ है जो बच्चों को इस तरह की गलत शिक्षा देता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रोहन चाैरसिया का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आराेपी बच्चों के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी