CRIME

आज़मगढ़ में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

थाने पर रात में परिजनों से जानकारी लेती पुलिस

आज़मगढ़, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के जिले के धनारबाद गांव में बीती रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। खोजबीन में उसका शव घर से कुछ दूरी पर सिवान में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबाद गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक जयहिंद राम 23 वर्ष सोमवार की शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा परिजन उनकी तलाश में जुटे। खोजबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर सिवान में उनका शव पड़ा मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है।

थाना प्रभारी अतुल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top