CRIME

महिला की चाकू से गोदकर हत्या, प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

मृतका की फाइल फोटो

जौनपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में साेमवार की रात एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद प्रेमी फरार हो गया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित की तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि बलोच टोला में रहने वाली महिला शकीमुन निशा (45) के पति की मृत्यु करीब चार साल पूर्व हाे गई थी। पति की माैत के बाद महिला मकान में किराये पर रहने वाले आजमगढ़ बक्सपुर निवासी पेंटर का काम करने वाले माेहम्मदरुस्तम के साथ प्रेम संबंध हाे गए और दंपति की तरह रह रहे थे। महिला के पूर्व पति से छह बच्चे बेटा जावेद, परवेज, शहजादे, लड़कियां रेशमा, आसमा और एक अन्य हैं। बीती रात नगर कोतवाली थाना पुलिस काे सूचना मिली की महिला शकीमुन निशा की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी गई है।इस जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए।

सीओ ने बताया कि इस संबंध में मृतक महिला के बेटे जावेद की ओर से दी गई शिकायत में आराेप लगाया गया है कि मां का पति की तरह रह रहे रुस्तम से आए दिन विवाद हाेता था। बीती रात भी दाेनाें के बीच कहासुनी हुई और रुस्तम ने मां शकीमुन निशा पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में मां की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। इस वारदात को मृतका की बेटी रेशमा ने देखा है। इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आराेपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। ————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top